सरकार के घोषणाओं से असमंजस में पड़े राशन डीलर

लॉकडाउन के दौरान राहत देने के लिए सरकार के नई-नई घोषणाओं से पूर्ति विभाग और राशन डीलर असमंजस में पड़ गए हैं। अभी तक सफेद और गुलाबी कार्ड धारकों को फ्री में तीन महीने के राशन के कोटा जारी नहीं हुआ कि अब सरकार ने एपीएल और बिना कार्ड वाले लोगों को भी कम दामों में राशन देने की घोषणा कर दी है। जिससे पूर्ति विभाग और राशन डीलर असमंजस में हैं कि किस तरह से राशन का वितरण किया जाए। राशन डीलरों ने इस संबंध में सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। दरअसल, अभी तक राज्य खाद्य योजना के तहत एपीएल पीले कार्ड धारकों को प्रति माह साढ़े सात किलो राशन, जिसमें पांच किलो गेहूं और ढाई किलो चालव शामिल हैं प्रति कार्ड मिलता है। जबकि बीपीएल कार्ड धारक सफेद कार्ड वालों को प्रति यूनिट के हिसाब से दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल व अंत्योदय गुलाबी कार्ड धारकों को 35 किलो राशन प्रति माह मिलता है।

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने पहले सभी कार्ड धारकों को तीन माह का राशन एक साथ दिए जाने की घोषणा की। जिसका वितरण सस्ते गल्ले की दुकानों पर अभी तक हो रहा है। इसके तहत इस माह लोगों को दो महीने का राशन वितरित किया जा रहा है। इस घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो चावल फ्री में देने की घोषणा की। जो राज्य में लागू है, लेकिन अभी तक इसका कोटा जारी नहीं हुआ है। इसके बाद अब सरकार ने सभी कार्ड धारकों को भी प्रतिमाह मिलने वाले राशन को दोगुना करने की घोषणा कर दी है।

 



इसके साथ ही बिना कार्ड धारकों को भी राशन देने का निर्णय लिया है। सरकार के रोज हो रहे इन आदेशों के बाद पूर्ति विभाग के साथ ही राशन डीलर भी असमंजस में हैं कि इसका वितरण कैसे किया जाए। क्योंकि अभी तक पहले आदेश के अनुरुप ही तीन महीने के राशन का वितरण किया जा रहा है। इसके बाद फ्री और एपीएल परिवारों और बिना राशन कार्ड धारकों को भी राशन का वितरण किया जाना है। ऐसे में कैसे व्यवस्था बनाए इसके लिए सभी चिंचित हैं। जब से और तीन महीने का फ्री का राशन देने की घोषणा हुई है। राशन की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिसको नियंत्रित करना राशन डीलरों के लिए डेढ़ी खीर बना हुआ है। पुलिस आदि की भी कोई व्यवस्था न होने के कारण ऐसे दुकानों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बना हुआ हैं। फिलहाल तो दो माह का राशन मिल रहा है।

 

जब फ्री का राशन मिलना शुरू होगा तो इससे अधिक भीड़ दुकानों पर एकत्रित होने की संभावना है। जिसके लिए राशन डीलर चिंतित है। राशन डीलर्स वेलिफेयर सोसायटी ने सरकार से मांग की है कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई करें। फिलहाल अभी दुकानों पर तीन महीने वाले राशन का वितरण किया जा रहा है। सफेद और गुलाबी कार्ड धारकों को फ्री में प्रति यूनिट पांच किलो चावल का कोटा अभी जारी नहीं हुआ है। जारी होते ही इसे राशन की दुकानों में पहुंचा दिया जाएगा। इसके साथ ही अब एपीएल परिवारों को भी दोगुना राशन देने के निर्देश हुए हैं। जल्द ही इसकी व्यवस्था की जाएगी।